भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में भ्रमण के इच्छुक पर्यटकों के लिए चमोली जिला प्रशासन ने इनर लाइन परमिट की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब पर्यटक घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं, जिससे उनकी यात्रा प्रक्रिया सरल और सुगम हो जाएगी। चमोली जिले के माणा पास, रिमखिम पास और नीती पास नैसर्गिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के स्थल हैं, जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं।
लेकिन सीमा क्षेत्र होने के कारण प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य होती है, जिसके लिए अब तक ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए चमोली जिला प्रशासन ने नई वेबसाइट चेंण्बींउवसपण्वतह तैयार की है, जहां पर्यटक आसानी से इनर लाइन पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया आवेदन प्राप्त होने के बाद स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त कर यात्रियों को सीमा क्षेत्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया के दौरान पर्यटकों को मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी भी उपलब्ध होगी, जिससे वे अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे। यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं को भी अधिक सुचारू बनाएगी, जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।