उत्तराखंड में चमोली जिले में नंदानगर घाट इलाके में तेज बारिश से बहुत नुकसान हुआ है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुन्तरी लंगाफली वार्ड बारिश के कारण मलबे में दब गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने पुष्टि की है कि अब तक दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि सात अन्य लापता हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं।
एसडीआरएफ और पुलिस दल समेत स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और बताया है कि वे स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।