चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी नेे दशोली ब्लॉक के मैठाणा गांव को मॉडल विलेज के रुप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों को संयुक्त रूप से मैठाणा गांव जाकर संकलित दृष्टिकोण के साथ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने मैठाणा गांव में नर्सरी विकास, कीवी के काश्तकारों की संख्या में वृद्धि, गांव में होम स्टे संचालन, हाट बाजार, ऑर्नामेंटल फिश पौंड बनाने तथा हाउस ऑफ हिमालयाज की थीम पर आउटलेट बनाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से काम करने केे निर्देश दिये।