उत्तराखंड में चमोली के थराली में मूसलाधार वर्षा के कारण तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर हैं। प्रभावित इलाकों से 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत कार्यों की समीक्षा के बाद अधिकारियों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की जिनके घर नष्ट हो गये और जिनके परिजनों की मृत्यु हो गई ।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय पर राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने और विस्थापितों के लिए अस्थायी पुनर्वास की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। ज़िला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में बिजली और मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई है।
इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।