चंपावत कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरों के लिए कल सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल ने बताया कि शिविर में पेंशनरों को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। साथ ही शिविर में पेंशन से संबंधित अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी पेंशनरों से शिविर में प्रतिभाग कर इसका लाभ उठाने की अपील की है।
Site Admin | नवम्बर 19, 2024 1:44 अपराह्न
उत्तराखंड: चंपावत में पेंशर्नस के लिए जागरूकता शिविर कल
