अक्टूबर 18, 2024 6:18 अपराह्न

printer

उत्तराखंड गठन के बाद से राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार चौबीस गुना बढ़ा

उत्तराखंड गठन के बाद से राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार चौबीस गुना बढ़ गया है। साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी 17 गुना बढ़ी है। राज्य गठन के समय, प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 14 हजार 501 करोड़ था, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर तीन लाख 46 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

 

इसमें पर्यटन क्षेत्र का अहम योगदान रहा है। दो वर्ष पहले सकल राज्य घरेलू उत्पाद- जीएसडीपी में पर्यटन सेक्टर की भागीदारी 37 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 43 दशमलव 7 प्रतिशत हो गई है। वर्ष 2000 में प्रति व्यक्ति आय पन्द्रह हजार 285 रुपए थी, जो अब बढ़कर दो लाख साठ हजार रुपए प्रति व्यक्ति हो गई है।