उत्तराखंड खेल विभाग ने एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को, आगामी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए
राज्य खेल विभाग ने एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को, आगामी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र खिलाड़ी अपना आवेदन पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर-देहरादून में स्थित खेल निदेशालय में किसी भी कार्यालय दिवस को जमा कर सकते हैं।