उत्तराखंड को 2026 तक खसरा और रूबेला जैसी संक्रामक बीमारियों से मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने ठोस रणनीति तैयार कर ली है। जुलाई 2025 से पूरे प्रदेश में इसके उन्नमूलन के लिये विशेष टीकाकरण सप्ताह आयोजित किए जाएंगे, जो अगले तीन महीनों तक चलेंगे। इन टीकाकरण सत्रों की निगरानी यूविन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी और यदि किसी कारणवश कोई सत्र नहीं हो पाता है, तो उसके कारणों की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
राज्य में 95 प्रतिशत या उससे अधिक टीकाकरण कवरेज का लक्ष्य रखा गया है ताकि सामुदायिक प्रतिरक्षा विकसित की जा सके। मिशन निदेशक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में टीकाकरण सत्रों की नियमित समीक्षा करें, जनजागरूकता गतिविधियों को तेज़ करें और टीकाकरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें।
इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के सभागार में राज्य टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने की।
बैठक में खसरा और रूबेला के मामलों की सक्रिय पहचान, समयबद्ध रिपोर्टिंग, प्रकोप की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करने, टीकाकरण सत्रों की डिजिटल निगरानी और समुदाय को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
Site Admin | जून 12, 2025 11:49 पूर्वाह्न
उत्तराखंड को 2026 तक खसरा और रूबेला जैसी संक्रामक बीमारियों से मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने ठोस रणनीति तैयार की
