उत्तराखंड को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दरों में वृद्धि का लाभ मिलेगा। इससे आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत और जन सामान्य की परेशानियों को दूर करने में सहायता मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित दरों के पुननिर्धारण कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।
सतपाल महाराज ने कहा कि पूर्व में एस०डी०आर०एफ० की मदों में रिकवरी और पुनर्निमाण के लिये मानक तय नहीं थे और दरें भी काफी कम थी। इस कारण आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत कार्य में व्यवहारिक कठिनाइयों सामना करना पड़ता था। लेकिन उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनराशि बढ़ाये जाने की प्रभावी पैरवी की थी।
इसके परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने रिकवरी और पुनर्निर्माण के सम्बन्ध में विस्तृत नवीन दिशानिर्देश निर्गत कर विभिन्न कार्यों के लिए लागू मानकों में वृद्धि कर दी है।