अगस्त 11, 2025 11:25 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां और अंतिम दल गूंजी पहुंचा

कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां और अंतिम दल कल गूंजी पहुंचा। 50 सदस्यों वाले इस दल में 37 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। यह जत्था शनिवार रात साढ़े 10 बजे पिथौरागढ़ पहुंचा था, जहां केएमवीएन में रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह साढ़े 7 बजे गूंजी के लिए रवाना हुआ।

 

दल के साथ लाइजनिंग अधिकारी मनु महाराज और ओम प्रकाश यात्रा संचालन और समन्वय संभाल रहे हैं। इस बीच चौथा दल लिपुलेख दर्रे से चीन की सीमा में प्रवेश कर अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। जिला प्रशासन यात्रा की लगातार निगरानी कर रहा है।