उत्तराखंड के 76 हजार सर्विस वोटरों ने डाक मतपत्र डाउनलोड किये हैं। राज्य में इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) द्वारा 93 हजार 187 सर्विस वोटरों को डाक मतपत्र जारी किये गये थे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने देहरादून में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान और उससे एक एक दिन पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए राजनैतिक दल या आवेदकों को राज्य अथवा जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति को आवेदन देकर पूर्व-प्रमाणन कराना होगा। श्री जोगदंडे ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की प्रक्रिया की शुरूआत देहरादून जिले में 5 अप्रैल से कर ली गई है, और अब तक देहरादून जिले में 1 हजार 240 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मत अंकित किया है।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 7:10 अपराह्न
उत्तराखंड के 76 हजार सर्विस वोटरों ने इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र डाउनलोड किए
