मई 3, 2025 3:28 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के हिस्सों में आज आंधी-तूफान और गरज के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आज आंधी-तूफान और गरज के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज राज्य के अनेक हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

कल भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम खराब बने रहने की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत में गरज के साथ वर्षा और तेज हवाओं की संभावना है। पांच और छह मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में गर्जना और बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

तेज हवाओं, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को खुले में न जाने, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है। किसानों को फसल कटाई और भंडारण में सावधानी बरतने को कहा गया है।

 

वहीं, स्थानीय प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।