मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में कांवड़ियों के पैर धोकर और उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद हरकी पैड़ी पर मौजूद कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा के तट पर देशभर से करोड़ों की संख्या में शिव भक्त उत्तराखण्ड में जल लेने आते हैं। हम सब उनका स्वागत अभिनंदन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश की परिपाटी है अतिथि देवो भवः। उस संस्कृति के तहत प्रतीकात्मक रूप से शिव भक्तों का स्वागत किया गया है। उन्होंने कहा कि कांवड़िए देव भूमि से जल लेकर सुरक्षित अपने गंतव्य को जाए यही सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने शिव भक्त कावड़ियों से कहा कि कांवड़िये अपनी यात्रा के दौरान अनुशासन और नियमों का पालन करें ताकि उन्हे यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़़े।