मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2024 5:49 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का शिलशिला हुआ शुरू

उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का शिलशिला शुरू हो गया है। स्नान पर्व की तैयारियों को परखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान और आइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने हरिद्वार का दौरा किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला कंट्रोल रूम, सीसीआर हरिद्वार सहित कई स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मनसा देवी और चंडी देवी रोपवे का निरीक्षण कर यातायात सहित भीड़ नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल से तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कल, हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के दिन स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर्स में बांटा गया है। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला