हरिद्वार में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि जुलाई महीने में जिले भर में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके तहत कुल 2 हजार 200 चालान किए गए। ओवरलोडिंग के मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की गई। रुड़की क्षेत्र में 85 चालान के साथ 52 वाहन सीज किए गए, जबकि हरिद्वार में 80 चालान और 61 वाहन सीज किए गए।
ये जानकारी सड़क सुरक्षा और दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक में दी गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। बैठक में पिछली बैठक के निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा के सभी जरूरी कार्य शीघ्रता से पूरे किए जाएं, ताकि लोगों की जान को खतरा न रहे।