सितम्बर 30, 2024 6:25 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राशन कार्ड धारकों के लिए रि-केवाईसी की तिथि बढ़ी

हरिद्वार जिले के राशनकार्ड धारकों को रि-केवाईसी कराने के लिए पन्द्रह अक्टूबर तक का समय दिया गया है। जिन राशन कार्ड धाराकों ने पन्द्रह सितंबर तक केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें इसके लिए पन्द्रह दिन का समय दिया जा रहा है। रि-केवाईसी नहीं कराने पर जिले के करीब 38 हजार राशन कार्ड निरस्त हो सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि जिले में करीब 38 हजार राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड का सत्यापन नहीं कराया है। अनिवार्य रूप से सत्यापन नहीं करने पर राशनकार्ड और यूनिटों को विभागीय पोर्टल से निरस्त कर दिया जाएगा।