उत्तराखंड में कल से मौसम के करवट लेने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के अतिरिक्त राज्य के अन्य हिस्सों में कल बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। विभाग ने इस अवधि के दौरान उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली जिले में अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का अनुमान भी व्यक्त किया है। इस बीच, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम आज आमतौर पर साफ बना हुआ है। राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान आज 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Site Admin | मार्च 27, 2024 5:24 अपराह्न
उत्तराखंड के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के अतिरिक्त राज्य के अन्य हिस्सों में कल 28 मार्च को बारिश के आसार
 
		 
									 
									 
									 
									 
									