मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 7:46 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी के दौरान अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी के दौरान अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से जारी इस एडवाइजरी में राज्य के सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्नि सुरक्षा उपायों को जल्द और पूरी तरह से लागू करने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है, ताकि मरीजों, कर्मचारियों और आगंतुकों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग राज्यभर के अस्पतालों में उच्चतम अग्नि सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एडवाइजरी में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्नि सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया है।