मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 6:31 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली में स्टोर खोलने की तैयारी में सरकार

उत्तराखंड में अम्ब्रेला ब्रान्ड हाउस ऑफ हिमालयाज़ के स्थानीय समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार में उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली में स्टोर खोलने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हाउस ऑफ हिमालयाज़ की पहली बोर्ड बैठक ली। मुख्य सचिव ने बताया कि स्थानीय उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और ब्रान्डिंग के लिए हाउस ऑफ हिमालय के स्टोर जल्द ही नई दिल्ली के कनॉट प्लेस और अन्य मुख्य स्थानों में खोलने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

मुख्य सचिव ने हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत मांग के अनुरूप पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की पहुंच बढ़ाने, गुणवत्ता, माननीकृत पैकंजिंग, ब्राण्डिंग और विपणन में हाउस ऑफ हिमालयाज वैश्विक प्लेटफॉर्म साबित होगा।