नवम्बर 30, 2024 1:02 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के स्टेट डेटा सेंटर को सुरक्षित बनाने के लिए डेटा बैकअप एण्ड रिकवरी पालिसी को संशोधित किया गया

उत्तराखंड के स्टेट डेटा सेंटर को सुरक्षित बनाने के लिए डेटा बैकअप एण्ड रिकवरी पालिसी को संशोधित किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि स्टेट डेटा सेंटर को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

 

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने चौबीसों घंटे चलने वाला सुरक्षा संचालन केंद्र भी शुरू किया है, जिसने पिछले दो महीने में एक हज़ार सात सौ से अधिक साइबर हमलों को निष्फल किया है। श्रीमती खंडेलवाल ने बताया कि सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी है और इससे एक मजबूत साइबर सुरक्षा परिक्षेत्र विकसित होगा और डिजिटल सार्वजनिक जानकारियां सुरक्षित रहेंगी।