उत्तराखंड के स्कूलों व कॉलेजों में एनसीसी विंग में शामिल कैडेट्स को अब पहले से ज्यादा धुलाई और पॉलिश भत्ता दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इन भत्तों की दरों में बढोतरी को मंजूरी दे दी है। अब कैडेट्स को वर्दी की धुलाई व बूट पॉलिश के लिये 41 रूपये दिये जायेंगे, जबकि पहले यह दर मात्र 10 रूपये थी। उच्च एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के मुताबिक प्रदेशभर के एनसीसी कैडेट्स को जल्द ही पुनरीक्षित भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए हैं। भत्ते की धनराशि डीबीटी के माध्यम से कैडेट्स के खातों में भेजी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार का ध्यान राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों में एनसीसी की नई इकाईयों का गठन करने पर केंद्रित है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को एनसीसी में शामिल होने का अवसर मिल सके।
Site Admin | जून 3, 2024 6:13 अपराह्न
उत्तराखंड के स्कूलों व कॉलेजों में एनसीसी विंग में शामिल कैडेट्स को अब पहले से ज्यादा धुलाई और पॉलिश भत्ता दिया जाएगा
 
						