सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति मीडिया के जागरूक होने पर जोर दिया है। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में आयोजित कार्यशाला में उन्होंने कहा कि समाज में मीडिया की भूमिका जन जागरूकता के साथ ही लोगों के विचारों को आकार देने में भी अहम है।
कार्यशाला में वक्ताओं ने दिव्यांगजनों के प्रति जन जागरूकता और संवेदनशीलता को नए सिरे से समझने का प्रयास किया। भारतीय सूचना सेवा के कमल प्रजापति जो स्वयं दृष्टि दिव्यांग है,उन्होंने मीडिया सेक्टर में अपने कार्य अनुभवों को साझा किया।