राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की गदरपुर ऊधमसिंहनगर इकाई, एसडीआरएफ उत्तराखंड और टिहरी पुलिस तथा लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की टीम ने सुरकंडा देवी रोपवे सेवा कद्दूखाल में संयुक्त रेस्क्यू प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन किया। सुरकंडा रोपवे अपने आप में विशिष्ट सेवा है। ऊंचाई के साथ-साथ यहां पर हवा का भारी दबाव है। ऐसे में संचालनकर्ता और पुलिस को रेस्क्यू की जानकारी होने जरूरी है।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 2:58 अपराह्न
उत्तराखंड के सुरकंडा देवी रोपवे में आपदा खोज एवं बचाव का संयुक्त अभ्यास