मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 7, 2024 9:29 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी पंजीकरण शुल्क में कटौती की जाएगी

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को ओपीडी और आईपीडी पंजीकरण के लिए कम शुल्क देना होगा। इसके अलावा एंबुलेंस और बैड शुल्क में भी कमी की जाएगी। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इसके लिए प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया है। जल्द ही यह राज्य के सरकारी अस्पतालों में लागू होगा। ये जानकारी देते हुए वित्त मंत्री बताया कि राज्य की विषय भौगोलिक परिस्थितियों और कमजोर आर्थिक स्थितियों के कारण पर्वतीय जिलों में आम जनमानस केवल राजकीय अस्पतालों पर ही निर्भर हैं।

 

इसके चलते राज्य सरकार ने चिकित्सा सेवा शुल्क की दरों को कम किये जाने का विचार किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में अभी तक पंजीकरण शुल्क 13 रूपये लिया जा रहा है, जिसे अब 10 रूपये किया गया है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 रूपये से 10 रूपये, जबकि जिला और उप जिला चिकित्सालय में पंजीकरण शुल्क 28 रूपये से 20 रूपये किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि विभागीय एंबुलेंस में अभी तक रोगी वाहन शुल्क को 5 किलोमीटर तक न्यूनतम 315 रूपये, जबकि अतिरिक्त दूरी के लिए 63 रूपये प्रति किलोमीटर लिया जा रहा है, जिसे 5 किलोमीटर तक 200 रूपये न्यूनतम और अतिरिक्त दूरी के लिए 20 रूपये प्रति किलोमीटर किया गया।