प्रदेश के सरकरी विद्यालयों में कक्षा एक से बारहवीं तक आपदा प्रबंधन की पढ़ाई सत्र 2025-26 से शुरू की जाएगी। इसके लिए एस॰सी॰ई॰आर॰टी, आपदा प्रबंधन और राहत-बचाव के तरीकों को केंद्रित करते हुए पुस्तकों का खाका तैयार कर रही है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की शोध निदेशक वंदना गर्ब्याल ने बताया राज्य में पिछले दो वर्षों से लगातार आपदा की घटनाओं के बाद सरकार ने राजकीय स्कूलों में आपदा प्रबंधन विषय को लागू करने का निर्णय लिया है।
Site Admin | अगस्त 12, 2024 7:51 अपराह्न
उत्तराखंड के सरकरी विद्यालयों में कक्षा एक से बारहवीं तक आपदा प्रबंधन की पढ़ाई शुरू की जाएगी
