अक्टूबर 4, 2024 6:00 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के सभी जिलों में न्याय पंचायत स्तर से खेल महाकुंभ का शुभारंभ

खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा खेल स्टेडियम में प्रदेश के सभी जिलों के लिए खेल महाकुंभ-2024 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्रीमती आर्य ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्राम पंचायत से राज्य स्तर तक होगा। न्याय पंचायत के बाद ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता खेली जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से बच्चों को अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। श्रीमती आर्य ने कहा कि पिछले वर्ष खेल महाकुम्भ में जो बच्चे सफल रहे हैं, भविष्य में उन्हें खेल कोटे से 4 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रयास किया जाएगा।

 

खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, और बैडमिंटन, सहित कई अन्य खेलों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।