प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को हर महीने मादक द्रव्य समन्वय की बैठक कर इसकी रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिवालय में आयोजित राज्य स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह निर्देश दिए। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चमोली और चंपावत जिले में इस वर्ष एक भी जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय बैठक आयोजित ना किए जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए श्रीमती रतूड़ी ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और गृह सचिव को इस सम्बन्ध में तत्काल पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान नशे के दुरुपयोग पर कड़ी निगरानी रखने के लिए मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
Site Admin | दिसम्बर 24, 2024 11:05 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को हर महीने मादक द्रव्य समन्वय की बैठक कर रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने के निर्देश
