उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज से बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू हो गयी है। विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों सहित सभी प्रशासनिक भवनों में यह व्यवस्था लागू होगी। इस व्यवस्था के सफल होने के बाद विश्वविद्यालय में सप्ताह में दो दिन अवकाश पर निर्णय लिया जाएगा। कुलसचिव धीरज शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित रूप से कार्यरत सभी शिक्षणेत्तर कार्मिकों को आज से बायोमीट्रिक से ही उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
Site Admin | अप्रैल 15, 2024 3:53 अपराह्न
उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज से बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू
