सितम्बर 24, 2024 7:03 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के शैक्षणिक संस्थाओं में एनसीसी को मिलेगा विस्तार, रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी

राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय कैडेट कोर- एन०सी०सी की चाह रखने वाले युवाओं के लिये खुशखबरी है। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश में अब एन०सी०सी में साढ़े सात हजार नये कैडेट्स की भर्ती की जायेगी।

 

नई दिल्ली में आयोजित एन०सी०सी के संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों की द्विवार्षिक कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य में एन०सी०सी के विस्तार, बजट और अवसंरचना से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा। डॉ. रावत ने बताया कि बैठक में एन०सी०सी की विस्तार योजना, नीतियों में सुधार करने, वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने और प्रशिक्षण तथा शिविर से जुड़े नये बुनियादी ढ़ांचे की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

 

उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में एन०सी०सी के लिए बढ़ती मांग के दृष्टिगत कैडेट्स की भर्ती बढाने की मांग रखी गई, जिस पर केंद्र ने मंजूरी दी है। इसमें 50 प्रतिशत महिला कैडेट्स भी भर्ती की जाएंगी।