मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 15, 2024 7:45 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं को पचास प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया जाएगाः शिक्षा मंत्री

उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा है कि विश्वविद्यालयों, राजकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं को पचास प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों में एक लाख बावन हजार तीन सौ सतासी छात्र अध्ययनरत हैं, जिसमें छात्राओं की संख्या एक लाख दो सौ बहत्तर और छात्रों की संख्या बावन हजार एक सौ पन्द्रह है। डॉक्टर धन सिंह ने बताया कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप चुनाव कराए जाएंगे। विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ संविधान में बदलाव के लिए भी कुलपतियों को निर्देश दिए गए हैं।