मई 5, 2025 3:47 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का ऑरेंज अलर्टः मौसम विभाग

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज और कल प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है।

 

इस बीच, मौसम विभाग के ताज़ा बुलेटिन के अनुसार, सात और आठ मई को उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश ओलावृष्टि और भारी हिमपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश और हिमपात का अनुमान है।

 

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिला प्रशासनों को आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही आम लोगों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।