मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 6:08 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश की संभावना

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले तीन दिनों तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में 17 मार्च तक बर्फबारी का अनुमान है।

इस बीच, मौसम विभाग ने नैनीताल और देहरादून में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी की संभावना जताई है। इसके अलावा, राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की गई है।