उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में कल कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, ऊधमसिंह नगर जिले में सात और आठ जुलाई को भारी बारिश के बाद से खटीमा, सितारगंज और किच्छा तहसील के 108 परिवार के 470 लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है। वहीं, चमोली जिले में कल पातालगंगा के पास अवरूद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है। लेकिन यह राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ के पास अभी भी अवरूद्ध है। सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 3:07 अपराह्न
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल बारिश के आसार
