उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज भी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढोतरी हुई है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यातायात प्रभावित हुआ है।
चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बलदौड़ा पुल के समीप भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए अवरूद्ध हो गया है।
अल्मोड़ा जिले के थाना भतरौजखान क्षेत्र में मोहान के समीप छोटा पुल बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण रामनगर-रानीखेत सड़क पर आवाजाही बाधित है। वाहनों को डाइवर्ट कर भौनखाल-चिमटाखाल मार्ग से भेजा जा रहा है।
उधर, नैनीताल में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। जिले के चार्टर लॉज मल्लीताल के पास भूस्खलन के दौरान भारी बारिश के बीच राज्य आपदा मोचन बल के दल ने मौके पर पहुंचकर 10 स्थानीय परिवारों को सुरक्षित निकाला।
Site Admin | जुलाई 7, 2024 9:23 अपराह्न
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज भी बारिश का दौर जारी