मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 28, 2024 7:18 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण राज्य में दैनिक बिजली की मांग रिकॉर्ड साठ मिलियन यूनिट तक पहुंची

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण राज्य में दैनिक बिजली की मांग रिकॉर्ड साठ मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है। इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर तापमान चालीस डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि अनेक स्थानों पर तापमान पैंतीस से चालीस डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे जैसे विद्युत यंत्रों के प्रयोग बढ़ने से प्रतिदिन की बिजली खपत में भी बढोतरी हुई है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार सामान्य दिनों में राज्य में तीस से पैंतीस मिलियन यूनिट बिजली की जरूरत होती है। जबकि मई में यह मांग साठ मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के परिचालन निदेशक एमआर आर्य ने बताया कि वर्तमान में चालीस प्रतिशत घरेलू और साठ प्रतिशत व्यवसायिक क्षेत्र में बिजली की मांग है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला