मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 9:25 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित 

 
 
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से राज्‍य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है और पहाड़ी क्षेत्रों में नदियां और नाले भी उफान पर हैं। मैदानी क्षेत्रों के कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे परिवहन और आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में तेज बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
 
 
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। आने वाले दिनों में बारिश का यह दौर जारी रह सकता है। अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। लोगों को भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। इस बीच, रुद्रप्रयाग जिले में प्रतिकूल मौसम के बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर केदारनाथ यात्रा को 14 अगस्त तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।