उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल दोपहर के बाद से रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। देहरादून सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह मध्यम से तेज से बारिश हो रही है। इस बीच, राज्य के अधिकतर हिस्सों में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए सभी स्कूलों और आगनवाड़ी केंद्रों में आज अवकाश रहेगा। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले में भी मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Site Admin | अगस्त 11, 2025 11:26 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना
