मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 4, 2025 8:30 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में वर्षा जारी, मूसलाधार बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

 
 
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल शाम से जारी वर्षा के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जबकि पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में तेज वर्षा की संभावना के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
 
इस बीच रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश को देखते हुए सुरक्षा कारणों से केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। तीर्थयात्रियों को फिलहाल सोनप्रयाग में रोक दिया गया है। मौसम में सुधार होने पर यात्रा फिर से शुरू होगी और तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। तेज बारिश की संभावना के कारण देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है।