उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। पहाडी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश ने नदियों और अन्य जल स्रोतों के जलस्तर को बढा दिया है। प्रशासन ने जल निकायों से दूरी बनाए रखने का एहतियाती परामर्श जारी किया है। सडकों पर कई जगह भू-स्खलन के कारण यातायात बाधित हुआ है। चमोली जिले में लगभग 24 सडकें बाधित हुई हैं। मौसम विभाग ने अगले छह घंटों के लिए गढवाल के पौडी और चमोली जिलों सहित राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बहुत तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश की संभावना को देखते हुए विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा टालने और सतर्क रहने का परामर्श जारी किया है।
Site Admin | जुलाई 7, 2024 8:38 अपराह्न | उत्तराखंड-बारिश
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लगातार तेज बारिश
