उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में आज सुबह से ही रूक-रूककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होन की संभावना है। विभाग ने राज्य के अन्य हिस्सों में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार आने वाले दिनों में भी राज्य में वर्षा का दौर जारी रहेगा। विभाग ने कल रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अर्लट जारी किया है।