प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसी कड़ी में चंपावत जिले के विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन की धूम है। रामलीला को देखने के लिए जिले के दूर-दराज इलाकों से लोग पहुंच रहे हैं। जिले के बनबसा, गढ़ीगोठ आम बाग, टनकपुर, अमोड़ी, मुड़ियानी, चंपावत, लोहाघाट, कर्णकरायत और पाटी सहित विभिन्न स्थानों पर राम जन्म से लेकर लक्ष्मण शक्ति तक रामलीला का आयोजन किया गया। चंपावत जिला मुख्यालय में जहां इस बार 141वीं बार रामलीला का मंचन किया जा रहा है,
वहीं श्री राम सेवा समिति लगातार 126 वर्ष पुरानी रामलीला का आयोजन कर रही है। यहां पर रामलीला मंचन में महिला पात्र का किरदार महिलाएं, जबकि पुरुषों पात्र का किरदार पुरुषों द्वारा किया जा रहा है।