मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 16, 2025 9:32 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत 1556 संविदा पदों को एक माह के भीतर आउटसोर्स के माध्यम से भरने के निर्देश

प्रदेश में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत सैकड़ों युवाओं को शीघ्र रोजगार मिलने जा रहा है। विभाग, समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत एक हजार 556 संविदा पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने जा रहा है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को एक माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री ने देहरादून स्थित अपने आवास पर समग्र शिक्षा योजना की समीक्षा बैठक में बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से इन रिक्त पदों को मैरिट के आधार पर भरा जाएगा। प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी का चयन कर लिया गया है।
डॉक्टर रावत ने यह भी बताया कि बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है और पंचायत चुनाव के आचार संहिता समाप्त होते ही चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी। आउटसोर्स एजेंसी को पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।