मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश के सभी लोक कलाकार अपनी मेहनत और लगन से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वे कल देर शाम देहरादून के निजी विद्यालय में आयोजित लोक विरासत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा अपना म्यूजिकल बैंड बनाकर उत्तराखंड के लोक-गीतों को नए कलेवर के साथ एक नई पहचान देने का भी कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक गायन, लोक संगीत और लोकनृत्य की अनेकों प्रकार की शैलियाँ और वाद्य यंत्र हमारी लोक संस्कृति को और अधिक समृद्ध बनाते हैं। श्री धामी ने कहा कि छोलिया नृत्य, झोड़ा, चांचरी, नेवली, पांडव नृत्य और मुखौटा नृत्य जैसे अनेकों लोकनृत्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का पुनर्निर्माण करवाने के साथ ही सांस्कृतिक मेलों का आयोजन और अधिक भव्य रूप में किया जा रहा है।
Site Admin | दिसम्बर 16, 2024 1:49 अपराह्न
उत्तराखंड के लोक कलाकार अपनी मेहनत से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैः सीएम धामी