रुद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 39वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा शुरू हो गया है। पखवाड़े के पहले दिन 21 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए शपथ पत्र भरा। आयोजित गोष्ठी में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विमल सिंह गुसाईं ने कहा कि नेत्र के एक हिस्से कार्निया का प्रत्यारोपण कर नेत्रहीन के जीवन को रोशन किया जा सकता है, लेकिन देशभर में कार्निया की भारी कमी है। नेत्रदान के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिला चिकित्सालय में नेत्र शिविर के साथ ही ब्लॉक स्तर पर दृष्टि मित्र अपने क्षेत्र में समुदाय के मध्य शिविर का आयोजन करेंगे।