रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध जाख मेला पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मेले का मुख्य आकर्षण जाख देवता के पश्वा का जलते अंगारों पर चलना होता है। मेले में रुद्रप्रयाग ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से लोग शिरकत कर रहे हैं। 11वीं सदी से चली आ रही यह परम्परा आज भी उतने उत्साह से मनाई जाती है, जितने उत्साह से सैकड़ों वर्ष पूर्व मनाई जाती थी। आज पूरे दिन मेले में श्रद्धालु देव दर्शन के साथ ही पूजा-अर्चना करेंगे। आचार्य योगेंद्र देवशाली ने बताया कि जाख देवता का मेला हर साल आयोजित होता है और इस मेले का आकर्षण जोख देवता का जलते अंगारों पर चलता होना है। इस साल भी मेले में पूरे ढोल-दमाऊ के साथ गांव-गांव से लोग पहुंचे है।
Site Admin | अप्रैल 15, 2024 3:10 अपराह्न
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध जाख मेला पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया
