राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज देहरादून के चीड़बाग में स्थित शौर्य स्थल से ‘वायुवीर विजेता’ कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय वायु सेना-उत्तराखंड वॉर मेमोरियल संयुक्त कार रैली, लद्दाख के थोइस (दियाचेन) से शुरू हुई और लेह, श्रीनगर और जम्मू से होते हुए आज देहरादून पहुंची। यह रैली सात हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली है। रैली के माध्यम से आम जनता के बीच वायुसेना के गौरवशाली इतिहास का प्रचार किया जा रहा है और युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 7:16 अपराह्न
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने वायुवीर विजेता कार रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
