राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने चमोली में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में मत्था टेका और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान राज्यपाल ने हेमकुंड में हुए अवस्थापना विकास कार्यों और यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये बनाये गये पैदल मार्ग और हेलीपैड की सराहना की।
गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को खोले गए थे। अब तक एक लाख 84 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने इस पवित्र स्थल के दर्शन किए हैं। इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के कपाट शीतकाल के लिए दस अक्टूबर को बंद कर दिए जांएगे।