प्रदेश भर में आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी और शिक्षक दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
Site Admin | सितम्बर 5, 2024 3:00 अपराह्न
उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर दी शिक्षकों को बधाई
