उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें साहसिक पर्यटन से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए अब टिहरी झील में तीन नए स्थानों पर बोटिंग प्वाइंट विकसित किये जा रहे हैं। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने कोटी कालोनी के बाद डोबरा, पीपलडाली के पुल के पास और सांदणा में जगह चिह्नित की है। पर्यटन विभाग और टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण ने झील के ऊपर प्लेटफार्म बनाने के लिए जेटी भी खरीद ली है।
जिलाधिकारी व प्राधिकरण के सीईओ मयूर दीक्षित ने बताया कि कोटी कालोनी में वर्तमान में टिहरी झील के ऊपर एकमात्र बोटिंग प्वाइंट है, जिसमें 100 से अधिक बोट संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि सामान्य बोट के अतिरिक्त तीन पैरासेलिंग और क्रूज बोट का निर्माण भी अंतिम चरण में है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री दीक्षित ने बताया कि पर्यटकों और जनप्रतिनिधियों की मांग के चलते तीन नए बोटिंग प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।