उत्तराखंड में गर्मी का सितम जारी है। मैदानी इलाकों में बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को छाव और अंदर रहने की सलाह दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बढ़ती गर्मी से लोगों को हीट रैश और हीट स्ट्रोक जैसी बिमारी होने का खतरा है। इन बिमारियों से बचने के लिए विभाग ने स्वास्थ्य दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
इसी बीच, मौसम विभाग ने आज प्रदेेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। विभाग के अनुसार राज्य में 12 मई तक यही स्थिति बनी रहेगी। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान सैंतिस दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस हरिद्वार के रूड़की और सबसे कम तापमान बारह दशमलव एक डिग्री सेल्सियस नैनीताल के मुक्तेश्वर में दर्ज किया गया।